बीते जी बाबा रामदेव का एक हाथी पर योगासन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल मथुरा के महावन स्थित रमणरेती आश्रम में बाबा रामदेव ने हाथी पर योगासन किया था। इस दौरान वह योग अभ्यास करते समय गिर भी गए थे। इस मामले में अब बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। और बाबा रामदेव हाथी पर योग करने को लेकर आरोपों में घिर गए हैं।
दरअसल इस मामले में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ न्यू आगरा थाने में तहरीर दी। अधिवक्ताओं ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। हालांकि इससे पहले अधिवक्ताओं ने बाबा रामदेव, हाथी रेस्क्यू सेंटर चूरमुरा के निर्देशक और एक टीवी चैनल को 10 दिन पहले ही नोटिस भेजा था।
इसके बावजूद नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी। अधिवक्ताओं ने अपने नोटिस में कहा है कि पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा बताई गई योग का अनुसरण लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। जो बेजुबान एवं धर्म के प्रतीक रूप में स्थान रखने वाले जीव पर योग करना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है।