असम के नई मुख्यमंत्री ने राज्य केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया है। बता दे कि मुख्यमंत्री का कहना है कि 2 से ज्यादा बच्चे करने वालों को राज्य स्तर की कई सेवाओं के लाभ प्रदान नहीं किए जाएंगे! मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा एक के बाद एक कई सारे महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने में लगे हुए हैं साथ ही इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को कुछ महत्वपूर्ण घोषणा की है!
बता दे कि असम के मुख्यमंत्री का कहना है कि क्षेत्र के अंदर जनसंख्या नियंत्रण एक अति आवश्यक मुद्दा बन चुका है। असम सरकार इसके ऊपर बहोत जल्द ही संज्ञान लेने वाली हैं। वही मुख्यमंत्री ने आगे बताया है कि सरकारी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में कई सारे बदलाव भी किए जाएंगे! उनका ये भी कहना है कि हम स्कूल में दाखिले या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कई मामलों में दो बच्चे होने जैसे कानून या फिर मापदंड नहीं थोप सकते किंतु यदि मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ होती है तो फिर उस पर 2 बच्चे वाले कानून अवश्य ही लागू होंगे!
वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल से भी बातचीत करने के दौरान यह बात सामने रखी है। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने माता-पिता के संख्या को निशाना बनाने वाले की भी आलोचना की है! उन्होंने कहा है कि साल 1970 के दशक में हमारे माता-पिता ने क्या किया इस बारे में बात करने का तो कोई मतलब ही नहीं है विपक्षी है अजीबोगरीब बातें कर रहा है और साथ ही हमें 70 के दशक की ओर धकेल रहा है!