भाभी जी पापड’ वाले माननीय मंत्री जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुछ दिन पहले जनता को ‘भाभी जी पापड’ खिलाकर कोरोना के खिलाफ एम्युनिटी बढ़ा रहे थे.
कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद ‘भाभी जी पापड’ नहीं खाया. उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ये केंद्रीय मंत्री हैं, नाम है श्री अर्जुन राम मेघवाल.


आप लोग भी मंत्री जी लोगों से सीखिए. खुद का मूड़ भी पिराये तो सीधा एम्स में भर्ती होते हैं. इन लोगों में से ज्यादातर के बच्चे विदेश पढ़ने जाते हैं. नेताओं के परिवारों को अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल चाहिए.


वे इनके लिए अघोषित तौर पर आरक्षित हैं. होना भी चाहिए. मंत्रियों और गणमान्य लोगों को विशेष सुरक्षा होनी चाहिए. लेकिन इनको चाहिए कि आपको उल्लू न बनाएं और आपका धर्म है कि आप इनके बनाने के बावजूद उल्लू न बनें.

आपका ये धर्म है कि आप अपने बच्चों के लिए सस्ते और अच्छे स्कूल, सस्ते और अच्छे अस्पताल, अच्छे पढ़े-लिखे प्रशासकों की मांग करें. हम आप गधे नहीं हैं कि ‘भाभी जी पापड़’ और ‘बुआ जी अचार’ का बोझ हमारी पीठ पर लादा जाए.


मेरी कामना है कि ईश्वर मंत्री जी को दीर्घायु करें. वे शीघ्र स्वस्थ होकर, सदबुद्धि समेत अपने काम पर लौटें.

(ये लेख पत्रकार कृष्णकांत के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here