अन्ना हजारे ने साल 2011 में अनशन शुरू किया था इसमें कई लोग शामिल थे जिसमें से अरविंद केजरीवाल शामिल थे। और पतंजलि कंपनी के मालिक बाबा रामदेव ने भी काले धन और भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन किया था ।और अन्ना हजारे बढ़ती महंगाई को लेकर अनशन करते रहे उस समय पेट्रोल के दाम आज के समय से बहुत कम ही होंगे। उस समय महंगाई के ऊपर एक गाना भी आया था और वो गाना बॉलीवुड की एक फिल्म पीपली लाइव का था।
लेकिन उस वक्त महंगाई के खिलाफ एक जोरदार आवाज उठाई गई थी। लेकिन आज उस वक्त का और आज वर्तमान के समय का आपको फर्क नजर आता होगा। आज पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती हुई चली जा रही है । और यह कीमतें ऐसे वक्त में बढ़ रहे हैं जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं।
लेकिन काला धन आंदोलन में से एक व्यक्ति आज एक बड़ी आयुर्वेदिक कंपनी के मालिक बन गए हैं। जिन्होंने कभी एक लाइव शो में कहा था और ट्विटर पर ट्वीट भी किया था कि अगर देश में काला धन वापस आएगा तो पेट्रोल की कीमतें ₹30 प्रति लीटर हो जाएंगी। लेकिन काला धन लाने के लिए नोटबंदी को भी कर लिया लेकिन फिर भी पेट्रोल कीमतें कम नहीं हो पाई बल्कि लगातार बढ़ती रहे और लॉकडाउन में जब लोग बेरोजगार हो रहे हैं उस वक्त भी पेट्रोल की कीमतें लगातार पड़ रही है।
पिछले कई सालों से महंगाई और भ्रष्टाचार से लड़ने वाले अन्ना हजारे गायब हैं। पिछले कई सालों से उन्होंने ना महंगाई के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा। जबकि देश में महंगाई पहले से और ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। ऐसा पहली बार हुआ कि डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा निकल गए। और लोकतंत्र को लेकर क्या स्थिति है। लेकिन आज अन्ना हजारे भी खामोश हैं और उनके साथी भी खामोश है।