Home Minister Amit Shah: इन दिनों एक बार फिर से भारत की राजनीति काफी सुर्खियों में बनी हुई है और साथ ही यह राजनीति देश के दो बड़े नेताओं की मुलाकात की वजह से और भी सुर्खियों में आ गई! दरअसल एबीपी न्यूज़ से विकास भदोरिया ने एक ट्वीट कर एक बड़ी जानकारी शेयर की है। बता दें कि उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं!
वही जिन्होंने पहले ट्वीट के अंदर ये बताया है कि महाराष्ट्र की एक पार्टी के दो बड़े नेताओं की अहमदाबाद-गाँधीनगर यात्रा और साथ ही गुप्त मुलाक़ातों ने मुंबई में सरकार और साथ ही नेताओं की भी नींद उड़ा दी है!
वही आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के विकास भदौरिया ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा है कि बड़ी ख़बर – शरद पवार के साथ अहमदाबाद में मुलाक़ात के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “सभी चीजें सार्वजनिक नहीं होती है!”
हालांकि अब शरद पवार के साथ अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात का राजनीति के लिहाज से काफी मतलब निकाले जा रहे हैं! अभी लगाई जा रही है कि महाराष्ट्र में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ सकती हैं!