भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के बेटे रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। रोहन जेटली (Rohan Jaitley) के सामने जो शख्स डीडीसीए के अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा था उस शख्स ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
यह भी पढ़ें : भोजपुरी में अश्लीलता पर बोलना रवि किशन को पड़ा भारी, यूज़र्स बोले खुद अश्लीलता फैलाने वाला, आज साधु बन गया।
रोहन जेटली (Rohan Jaitley) को डीडीसीए के बाकी गुटों से समर्थन मिला था। यही वजह रही कि वे निर्विरोध डीडीसीए अध्यक्ष चुने गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा 9 नवंबर को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख शनिवार (17 अक्टूबर) दोपहर तक थी. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी नवीन चावला ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की।
रोहन जेटली को डीडीसीए (DDCA) का अध्यक्ष बनाए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) के साथ जेटली के बेटे के तस्वीर शेयर कर तंज कसा है कि बीजेपी में ‘भाई-भतीजावाद’ परिवारवाद नहीं है।परिवावाद तो सिर्फ विपक्ष में है, अमित शाह के बेटे जय शाह और अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली तो मनरेगा में मजदूरी करके यहां तक पहुंचे है।
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: BJP से टिकट ना मिलने पर फूट-फूट कर रो पड़ी बेबी कुमारी, अब LJP के टिकट पर NDA को देंगी टक्कर
एक यूजर ने अमित शाह के बेटे जय शाह और अरुण जेटली के साथ रोहन जेटली का तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – So Much Talent…. राहुल गांधी नेपोटिजम के वजह से है वही अमित शाह और अरुण जेटली के बेटे मनरेगा (Manrega) में मजदूरी करके यहाँ तक पहुंचे है।
वही एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा – महान क्रिकेटर रोहन जेटली (Rohan Jaitley) बने DDCA के अध्यक्ष , जिनके नाम 300 शतक, 756 विकेट, 3009 छक्के, 100087 चौके और चार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड हैं. जयशाह (Jay Shah) शाह से थोड़ा पीछा रह गए।
यह भी पढ़ें : वर्ष 2018-19 में बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा 698 करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट चंदा, जाने किसको कितना मिला चंदा
वहीं एक ट्विटर यूजर ने तो भाजपा समर्थकों पर तंज करते हुए लिखा…..भारत के बहुत बडे खिलाडी जो की अरुण जेट्ली जी के पुत्र है उनको #DDCA का अध्यक्ष बनाया गया है। आप सुभकामनाएँ तो दो #भक्तो
भक्तो तुम सर्दियाँ आ रही है मूँगफली #बेचना उसके ऑफ़िस के बाहर..
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान बोले- पीएम मोदी मेरे दिल में बसते हैं, और मैं उनका हनुमान हूं, सीना चीर के देख लो
वही इसको लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने भी भाजपा से सवाल पूछे.. कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व सोशल मीडिया हेड और युथ कांग्रेस के नेता श्रीवस्ता (Srivasta) ने लिखा- यह नेपोटिज्म नहीं है. यह वंश नहीं है. यह नाटक नहीं है. दुबई में शहजादा और रोहन जेटली डीडीसीए के मुखिया… वे सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं, ऑफ स्पिनर डुओ इंडिया ने इनको प्रोड्यूस किया है. नेपोटिज्म वारियर्स अर्नब, नविका और कंगना पहले ही क्लीन चिट दे चुके हैं!