भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर देश की सियासत गरमा गई हैं. भारत और चीन के बीच रहे सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. वही इस बार अलका लांबा ने PM मोदी पर चीन मुद्दे को लेकर निशाना साधा हैं।
अलका लांबा ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री मोदी के एक वीडियो जिसमे PM मोदी चीन मुद्दे पर ये बोलते नजर आ रहे है. की – सवाल उठता हैं कि चाइना हमारे दरवाजे पर दस्तक दे दे और मैं हैरान हूं जी चाइना अपनी धरती से अपनी फौज को वापस ले जाये लेकिन हिंदुस्तान की सेना अपनी ही धरती से अपने सैनिक को पीछे क्यो हटा रही हैं ये समझ नही से रहा हैं. दिल्ली की सरकार इस बात का जवाब नही दे रही हैं.
अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा – #SurenderModi कुछ तो शर्म करो.. अपनी कथनी याद करो,
अब तो आंखें लाल करो.
आपको बता दे कि चीन की ओर से सोमवार को चीन ने भारत पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) के करीब हवाई फायरिंग (air shots fired)a किए जाने के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाब देते हुए कहा कि उसने ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है, उल्टे चीन ने 7 सितंबर को फायरिंग की थी.
भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि चीन हकीकत के उलट बयान देकर अपने देश और दुनिया के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. सेना ने यह भी कहा कि वो सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है लेकिन चीन की ओर से लगातार बातचीत के बाद नियमो का उल्लंघन कर आक्रामक गतिविधियां की जा रही हैं.