आपको बता दें कि साल 2020 जो कि हमारे लिए कोरोना महामारी लेकर आया और फिर उसके बाद से ही सारा काम धंधा सब थप होता ही जा रहा था! और ऐसे में देश और साथ ही विदेश की भी अर्थव्यवस्था ही लगातार खराब होती जा रही थी लेकिन प्रभु श्री राम की भूमि पर यानी कि भारत ने इस महामारी से निजात दिलवाने के लिए इसकी वैक्सीन को भी तैयार कर ली है ! और फिर अपने देश और साथ ही विदेशों में भी इस दवाई का सही तरीके से उपयोग किए जाने लग गया!
हालांकि इस बीच कुछ देश के कुछ नेताओं ने ही भारत के द्वारा इतनी बड़ी उपलब्धि पर सवाल खरे करने शुरू कर दिए थे। लेकिन अब वही नेता इस वैक्सीनेशन का हिस्सा बन रहे हैं!
आपको बता दें कि आज भारत देश में हर रोज वैक्सीनेशन चल रहा है और ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोनावायरस का टीकाकरण करवाया है और साथ ही अपनी 98 वर्ष की माता को भी इसका टिका लगवाया है! यही नहीं बल्कि देश के जाने माने बिजनेस टाटा ने भी आगे बढ़कर टीकाकरण करवाया और साथ ही सभी लोगों से ये अपील की कि वह अभी जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवा ले!
वही अब इस कड़ी में देश का एक और प्रसिद्ध चेहरा जुरता हुआ नजर आ रहा है! वही आज असदुद्दीन ओवैसी ने भी कोरोनावायरस का टीका लगवा दिया है और साथ ही सभी लोगों से अपील भी की है कि वह भी जल्द से जल्द यह टीका लगवाए! उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है और साथ ही लिखा है कि उन्होंने आज इस वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है!
और आगे लिखा है कि टीकाकरण न केवल COVID -19 से खुद को बचाने में मदद करता है बल्कि इसके साथ ही यह सभी के लिए जोखिम को भी कम करता है! मैं सभी से ये आग्रह करता हूं कि वे जल्द से जल्द एक नियुक्ति का समय निर्धारित करें और फिर स्वयं टीकाकरण करवाएं। अल्लाह हमें इस महामारी से बचाए!