बॉलीवुड एक्ट्रेस Mouni Roy अपने हॉट (Hot) और बोल्ड लुक (Bold Look) के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वो अक्सर ही Social Media पर अपने फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं। वही इस बीच Actress Mouni Roy ने अपने Instagram Account पर तस्वीरे शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ( photo source @imouniroy instagram)

2/ बॉलीवुड Actress Mouni Roy इन तस्वीरों में अभिनेत्री शानदार को-ऑर्ड सेट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फोटोज में Mouni Roy प्रिटेंड ब्रालेट और फ्लेयर्ड पैंट में नजर आ रही हैं। ( photo source @imouniroy instagram)

3/ 5सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Actress Mouni Roy सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वही Actress Mouni Roy अपने फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘पिछली बार कब आप जागे थे और सोचा था कि आज का दिन आपके जीवन का सबसे अच्छा दिन हो सकता है।’ ( photo source @imouniroy instagram)

4/ 5इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं Actress Mouni Roy
बात अगर उनके वर्क फ्रंट की करें तो वह Ayan Mukherjee की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में Actress Mouni Roy विलेन की किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में Actress Mouni Roy, Actor Ranvir Kapoor , Actress Aliya bhatt , Actor Amitabh Bachchan और साथ ही South Superstar Naga Arjun के साथ नजर आने वाली हैं। ( photo source @imouniroy instagram)

5/ 5मौनी रॉय Mouni Roy ने प्रिंटेड ड्रेस में कराया फोटोशूट
आपको बता दें कि Actress Mouni Roy ने Bollywood Actor Akshay kumar की Film ‘गोल्ड’ के साथ Mouni ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साथ ही उन्होंने लंबे वक्त तक छोटे पर्दे पर कई टीवी धारावहिकों में अहम किरदार निभाए हैं। (photo source @imouniroy instagram)
