Actor Sidharth Shukla Death News : Bigg Boss 13 Season Winner रह चुके अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Actor Sidharth Shukla) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वही Actor Sidharth Shukla के निधन की पुष्टि Mumbai के कुपर Kupar Hospital ने की है । Actor Sidharth Shukla 40 वर्ष के थे और उनकी मौत Dil के दौरे परने से हो गई।

वही अब तक मिल रहीं जानकारी के अनुसार Actor Sidharth Shukla रात को सोने से पहले कुछ दवाई ली थी जिसके बाद वो उठ ही नहीं पाए। जिसके बाद Mumbai के Kupar Hospital ने ये पुष्टि करते हुए कहा है कि Actor Sidharth Shukla की मौत Heart Attack से हुई है।

वही Actor Sidharth Shukla Death के बाद पूरे Bollywood Industry में शोख है और सभी अभिनेता और अभिनेत्री Actor Sidharth Shukla को श्रध्दांजलि दे रहे हैं।