AAP सांसद बोले- मोदी ने सबकुछ बेचा नहीं है, खरीदा भी है जैसे- गोदी मीडिया, CBI और विधायक

नई दिल्ली: देश के अंदर केंद्र में स्थित सत्तारूढ़ मोदी सरकार कि राज्य में देश में स्थित सभी सरकारी संस्थाओं व कंपनियां को निजीकरण करने पर तुली हुई है, जिसके कारण मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्ष हर दिन मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा है कभी निजीकरण को लेकर तो कभी बेरोजगारी को लेकर लेकिन सरकार विपक्ष के किसी भी प्रश्नन का जवाब नहीं दे पा रही है.

दरअसल मोदी सरकार की खजाना में पैसों की कमी आई है जिसको पूरा करने के लिए सरकारी संस्थाओं को बेच रही है व निजीकरण कर रही है, जिससे सरकार 2.1 लाख करोड़ रुपए जुटाने का फैसला लिया है.

मोदी सरकार खुद को गरीबों का मसीहा बताने वाले अपने चांद पूंजीवादी दोस्तों को आगे बढ़ाने के लिए देश की सरकारी संस्थाओं को बेचकर उन को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है जिसमें अंबानी अडानी जैसे करीबी शामिल है.

मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीब की संख्या बढ़ते ही जा रही है वही चंद दोस्त जो मोदी के करीब माने जाते हैं उनका रेवेन्यू बढ़ते ही जा रहा है गरीबों के पक्ष में कोई भी फैसला सरकार का नहीं होता है लेकिन चंद दोस्तों को सरकारी संस्थाएं बेचकर उनको और अमीर बनाने का फैसला लगता है लिया है मोदी सरकार ने.

तालाबंदी में बेरोजगारी दर की संख्या पहले से बढ़कर ग्रामीण इलाकों में 24.07 फ़ीसदी तक पहुंच चुकी है वही शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 22.79 फ़ीसदी तक पहुंच चुकी है लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो रहा है.

वही गोदी मीडिया सरकार की तारीफ करते नहीं थक रही है देश में बेरोजगारी का वह आलम है की हर चार व्यक्ति में से एक व्यक्ति बेरोजगार है लेकिन गोदी मीडिया इन सब पर चर्चा करने की बजाए कंगना व सुशांत पर पूरे दिन दिन भर चर्चा कर रही है।

देश में निजीकरण कबो आलम है रेलवे एलआईसी बीएसएनल आइटीबीपी और भी कई कंपनियां बेचकर कुछ चंद्र पूजी पतियों को फायदा पहुंचाने में जुटी है सरकार गोदी मीडिया इन पर एक भी डिबेट नहीं कराई.

रेलवे निजीकरण के तहत प्राइवेट पटरिया व प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारी हो चुकी है जिसमें टिकट का मूल्य कई फ़ीसदी बढ़ता नजर आएगा लगता यह सारी तैयारी सरकार का सत्ता में आने से पहले ही बन चुका था वही देश की इकलौता टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल को भी बेचकर सरकार अपना खजाना भर रही है.

देश की इकलौती एयर इंडिया को भी निजीकरण करने की तैयारी में है तथा देश के कई एयरपोर्ट भी निजीकरण होगी ऐसा देश में केंद्र सरकार का कहना है.

देश में होते निजीकरण को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद भगवंत मान ने मोदी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने देश में सरकारी संस्थाओं कि निजीकरण को लेकर सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला है एक ट्वीट के जरिए बताएं इस सरकार ने खाली बेचा ही नहीं है कुछ खरीदा भी है जैसे गोदी मीडिया, सीबीआई, नीति आयोग, और कई राज्यों में विधायक भी तो खरीदे हैं.

मीडिया का स्तर इतना गिर चुका है की सरकार से कोई भी सवाल नहीं पूछ पा रही है पैसों की लालच में मीडिया पूरी तरह से बिक चुकी है दिन भर खाली हिंदू मुसलमान कंगना रनौत और सुशांत चिल्लाते रहते हैं लेकिन देश में गिरती अर्थव्यवस्था बढ़ती बेरोजगारी किसानों पर अत्याचार आत्महत्या जैसे कई प्रॉब्लम है लेकिन मीडिया का ध्यान इन सब पर नहीं है वह केवल मोदी सरकार की वाहवाियां करने में जुटी हुई है।

Leave a Comment