कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं। यह कर दिखाया है कि मध्य प्रदेश के नीमच में चाय वाले की बेटी ने। नाम है आंचल गंगवाल। नीमच के सुरेश गंगवाल की बेटी आंचल गंगवाल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने में सफलता हासिल की है। बीते शनिवार को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सामने आंचल समेत 123 कैडर को इंडियन एयरफोर्स में कमिशंड किया गया है।
दूसरी नौकरी छोड़ इंडियन एयरफोर्स को चुना
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंचल ने बताया कि उसके पिता चाय की छोटी सी गुमटी चलाते हैं। पिता आंचल व उसके भाई में कभी भेदभाव नहीं किया। इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने से पहले उसके सामने दो बार अन्य सरकारी लगने के मौके आए, मगर उसने देशसेवा को प्राथमिक दी। दूसरी सरकारी नौकरी छोड़ इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन की।
बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए

मीडिया से बातचीत में सुरेश गंगवाल ने बताया कि बेटी आंचल गंगवाल पर उन्हें गर्व है। आंचल बेहद होनहार है। बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे। उसे एयरफोर्स में जाने की सबसे बड़ी प्रेरणा तब मिली जब साल 2013 में उत्तराखंड में त्रासदी आई थी। उत्तराखंड में एयरफोर्स ने जिस तरह बहादुरी के साथ काम किया, उससे वह काफी प्रेरित हुईं और इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने की ठान ली थी।
फादर्स डे पर पिता को दिया सबसे कीमती तोहफा
सुरेश गंगवाल ने बताया कि शनिवार को बेटी आंचल गंगवाल को इंडियन एयरफोर्स में कमिशन प्राप्त हुआ है। डंडीगल एएफए में हुई पासिंग आउट परेड में आंचल के माता-पिता शामिल तो नहीं हो सके, मगर टीवी पर बेटी की कामयाबी देख परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। गंगवाल कहते हैं कि फादर्स-डे 2020 पर बेटी आंचल ने सफलता हासिल कर सबसे बड़ा तोहफा दिया है