सोनीपत के सेक्टर 23 में एक एएनएम द्वारा अपनी 90 वर्षीय बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटने 24 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी बहू और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए सोनीपत एसपी को एक पत्र भी लिखा है।
बाता दे कि कल सोनीपत में एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया जहां पर घर की सफाई ना करने पर एक बहू ने अपनी 82 साल की बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटा। इसकी वीडियो पोते पोतियो ने ही बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद आरोपी बहू और सास को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं अब इस पूरे मामले में हरियाणा महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए एक पत्र सोनीपत एसपी को लिखा है। पत्र में हरियाणा महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए लिखा कि आरोपित एएनएम के खिलाफ भारतीय कानून दंड संहिता के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और हेल्थ डिपार्टमेंट इस मामले में संज्ञान लेते हुए एएनएम को सस्पेंड करें और उसके खिलाफ विभागीय जांच की जाए वहीं बुजुर्ग महिला की काउंसलिंग और हेल्थ चेक अप करवाया जाए।