जहां इस समय देश में कोरोना महामारी से भयावह स्थिति बनी हुई है. जहां आम आदमी से लेकर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद गरीब मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के एक नेता टिक टॉक यूज करने वाली एक लड़की जिसके चार मिलियन Followers पूरे हुए तो नेताजी केक लेकर आशीर्वाद देने घर ही पहुंच गए.

यूपी (UP) के बिधूना (Bidhuna) की रहने वाली शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के टिकटॉक (TikTok) पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हुए तो बीजेपी नेता (BJP Leader) और नगर पंचायत बिधूना में विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य (Devesh Shakya) आशीर्वाद देने पहुंचे.

इस बीच, उत्तर प्रदेश के बिधूना की रहने वाली शिवानी कुमारी के 4 मिलियन फॉलोअर्स हुए तो स्थानिय भाजपा नेता और नगर पंचायत बिधूना में विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य उनके घर केक लेकर जश्न मनाने पहुं गए और केक काटकर उनको आशीर्वाद दिया। इसका वीडियो शिवानी कुमारी ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

https://vm.tiktok.com/K8L467

शिवानी ने टिक टॉक पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें दिख रहा है कि वो कैमरा लेकर खड़ी हैं और पीछे देवेश शाक्य नजर आ रहे हैं। वीडियो में लड़की कहती हैं, “नमस्ते दोस्तों… आज मेरे 4 मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं आप लोगों के सपोर्ट से, विधायक जी हमसे मिलने आए हैं। केक भी काटा है, आशीर्वाद भी दिया है।” जिसके बाद देवेश तालियां बजाने लगते हैं।

शिवानी कुमारी के अब तक 4.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। शिवानी कुमारी अनोखे अंदाज में बात करती हैं, जिसके लिए उनको टिकटॉक पर खूब पसंद किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here