Republic Bharat के 2 पत्रकार समेत 1 ड्राइवर गिरफ्तार, 4 दिन के रिमांड पर भेजा जेल

जिस प्रकार रिपब्लिक भारत चैनल महाराष्ट्र के छोटे घटनाओं पर भी लगातार महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे पर जिस तरह से निजी हमले कर रहे हैं. उस पर अब महाराष्ट्र का ने भी कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फॉर्म हाउस में रिपब्लिक भारत के दो पत्रकार और एक ड्राइवर ने जबरदस्ती फॉर्म हाउस में घुसने की कोशिश की. जब वहां मौजूद गार्ड ने रोका तो गार्ड के साथ पत्रकारों ने बदसलूकी की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 4 दिन के लिए रिमांड पर जेल भेज दिया।

जिसके बाद रिपब्लिक भारत के ट्विटर हैंडल ने उधर सरकार से अपने पत्रकारों की रिहाई की मांग की, और साथ ही पत्रकारों को परेशान करने और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया.

पुलिस ने दोनों पत्रकारों और ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 448, 504 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज की है. यह धाराएं आहट, मारपीट और गलत इरादे के साथ किसी घर में बिना अनुमति घुसने इरादतन, अपमान और शांति भंग करने जैसे आरोपों के खिलाफ लगाया जाता है.

Leave a Comment