PATNA : बता दे कि मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के बाद अब मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में मौसम में बड़े बदलाव की आशंका जताई है. वही मौसम में होने वाले बड़े बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार राज्य के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में वज्रपात के साथ-साथ बारिश और साथ ही आंधी का अलर्ट जारी किया हैं. इसके साथ ही सभी लोगों से सतर्कता भी बरतने की अपील की है. वही मौसम विभाग ने खराब मौसम के बीच सभी लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले पूरी तरह से सावधानी बरतने की अपील की है.

पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और साथ ही पूर्णिया के लिए मौसम विभाग ने आंधी के साथ वज्रपात काअलर्ट जारी किया है. जबकि कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि जहा एक तरफ पूरे बिहार में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वहीं सुबह-शाम में लोगों को हलका ठंड का भी एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे में कई बार बदल रही हवाओं की गति से आंधी और वज्रपात की संभावना जताई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here