एक बार फिर डराने लगा है CORONA की रफ्तार , पिछले 24 घंटों में आए CORONA के इतने नए मामले, MAHARASTRA में बेकाबू हुई इसकी रफ्तार

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस(CORONA VIRUS) को लेकर खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है।महाराष्ट्र(MAHARASTRA) में कोरोना महामारी के नए आंकड़े काफी डराने वाले हैं। महाराष्ट्र (MAHARASTRA)में कोरोना महामारी की स्थिति एक बार फिर गंभीर रूप लेने लगी है। वही इससे देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार , देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस(CORONA VIRUS) के 18,327 नए मामले सामने आए हैं। वही यह बीते दिनों कोरोना(CORONA) के मामलों में सबसे अधिक आंकड़ा है। वही देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (CORONA)से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 108 रहा है।

बता दे कि महाराष्ट्र(MAHARASTRA) समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में भी संक्रमण के बढ़ते मामलों से देश की चिंता बढ़ गई है। बता दे कि देश में कोरोना वायरस(CORONA VIRUS) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 12 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1 करोड़ 11 लाख 92 हजार 88 मरीज सामने आए हैं। हालांकि, जबकि इसमें से कोरोना(CORONA) से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ 8 लाख 54 हजार 128 है। कोरोना वायरस (CORONA VIRUS)के अधिक मरीजों के सामने आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हो रही है। वही देश में अभी फिलहाल कोरोना वायरस (CORONA VIRUS)के 1 लाख 80 हजार 304 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं। वही भारत में अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 656 लोगों की कोरोना (CORONA) से मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र(MAHARASTRA) में एक बार फिर से बेकाबू हो रहे हैं हालात

बता दे कि महाराष्ट्र(MAHARASTRA) में एक बार फिर से कोरोना(CORONA) बेकाबू होने लगा है। वही यहा पर एक दिन में ही संक्रमण की रफ्तार में 250% का इजाफा देखने को मिला है। शनिवार को राज्य में 10,216 लोग कोरोना(CORONA) से संक्रमित पाए गए। वही यह 5 महीने बाद पहली बार हुआ है, जब महाराष्ट्र (MAHARASTRA) मै एक दिन के अंदर 10,000 से भी अधिक कोरोना (CORONA) के मरीज मिले हैं। वही इसके पहले यहा पे 17 अक्टूबर को 10,259 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पांच राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हो रहीं बढ़ोतरी

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार , देश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 3,985 बढ़े हैं। इससे देश में अब एक्टिव केस(ACTIVE CASE) की दर बढ़कर 1.61% हो गई है। वही मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र(MAHARASTRA), पंजाब( PUNJAB) , मध्य प्रदेश(Madhya परदेश) , हरियाणा (HARYANA) और दिल्ली (DELHI) में सबसे अधिक सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है। जबकि पिछले एक महीने के दौरान केरल (KERAL) , उत्तर प्रदेश (UTTER PARDES) , बंगाल (BENGAL) , छत्तीसगढ़ (CHATTISGARH) और तमिलनाडु (TAMILNADU) में सबसे अधिक सक्रिय मामले कम हुए। इसके साथ ही देश में रिकवरी दर भी बढ़ी है। देश में पिछले 24 घंटों में 14,234 लोग ठीक भी हुए हैं। इससे अब देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.98% हो गई है। वही भारत की कोरोना(CORONA) मृत्यु दर फिलहाल, अभी 1.41% है।

कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के नये स्ट्रेन के कुल मामले

आपको बता दें कि देश में अब तक कुल 240 मरीजों की पहचान हुई है जिनमें कोरोना(CORONA) का नया स्ट्रेन पाया गया है। ये नया स्ट्रेन बहुत ही खतरनाक और साथ ही बहुत ही तेजी से फैलने वाला है। यूके(यूके) , ब्राजील (BRAZIL) और अमेरिका (AMERICA) इसकी मुसीबत झेल रहे हैं। वही खबर ये आ रहीं की इस नए स्ट्रेन से अब ऐसे-ऐसे लोग भी संक्रमित मिल रहे हैं जिनके अब तक विदेश जाने की कोई भी हिस्ट्री नहीं है।

Leave a Comment